https://www.purvanchalrajya.com/

डेंगू का कहर जारी, आधा दर्जन पाजिटिव मरीज मिले



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बांदा

बांदा। डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को जांच के दौरान छह और डेंगू पाजिटिव मरीज पाए गए। इस तरह से मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। 

सुबह अस्पताल खुलते ही मरीजों की लंबी लाइन जिला अस्पताल में लग रही है। खांसी, जुकाम बुखार और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में शुक्रवार को बुखार पीड़ित मरीजों की जांच करने के लिए 34 सेंपल लिए गए। जांच के दौरान छह नए मरीज डेंगू पाजिटिव कार्तिकेय (15) पुत्र अरुण गुप्ता निवासी खूंटी चौराहा, हेमंत (22) पुत्र अनिल त्रिपाठी बंगालीपुरा, शारदा (11) पुत्र मोहनलाल मर्दननाका, प्रियांशु (19) पुत्र राजेश अलीगंज, आसमां खातून (19) पुत्री फूल हसन मर्दननाका और धीरेंद्र (36) पुत्र रवींद्रनाथ कृषि विश्वविद्यालय कैंपस को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। बारिश के बाद जगह-जगह भरे पानी और निर्जन स्थानों में डेंगू का लार्वा पनप रहा है। लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण जिला अस्पताल में भी बेड फुल नजर आ रहे हैं। चिकित्सकों ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। मालुम हो कि अब तकशहर कें डीएम कालोनी, कालूकुआं, इंदिरा नगर, सर्वादय नगर, खुटला, खिन्नीनाका, मर्दननाका, अलीगंज, खूंटी चौराहा, शांती नगर और तिंदवारी रोड में भी डेंगू पाजिटिव मरीज मिल चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments