https://www.purvanchalrajya.com/

महराजगंज जिले में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव: पुलिस जांच में जुटी

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन लेहड़ा से फरेंदा के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

महराजगंज/ फरेन्दा। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन लेहड़ा से फरेंदा के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन लेहड़ा- फरेंदा के बीच जंगल में रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव देखा गया। शव के पास ही एक बाइक भी मिली । घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त सुदर्शन यादव (25) निवासी विशुनपुर, अदरौना के रूप में हुई। बताया जाता है कि वह बृहस्पतिवार की देर शाम बाइक से घर से निकला था। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments