सदर विधायक ने उतारी भगवान गणेश की आरती
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बांदा
बांदा। गणेश महोत्सव के दूसरे दिन गणेश भवन (अलीगंज) में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न आयोजनों की धूम रही। कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया। विभिन्न स्वरूपों में कलाकारों ने गणेश लीला का मंचन। महोबा के दृष्टि बाधित बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने जमकर तालियां बटोरी। कृषि मंत्री समेत जल शक्ति राज्यमंत्री व सदर विधायक ने भागीदारी करते हुए भगवान श्रीगणेश की आरती उतारी। कलाकारों की प्रतिभा को जमकर सराहा।
पंडालों और घरों में प्रतिमा स्थापना के साथ चौतरफा गणेश महोत्सव की धूम शुरू हो गई। गणेश भवन (अलीगंज) में गणपति प्रतिमा स्थापना के साथ ही 101वें महोत्सव की शुरूवात हुई। रमेश पाल पार्टी बुंदेली दिवारी नृत्य का प्रदर्शन किया। देर शाम गणेश भवन परिसर में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भागीदारी की। उन्होंने पंडाल में गणपति की पूजा-अर्चना की। कहा कि नूतन बाल समाज के 101वें समारोह के लिए समिति पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। कहा की योगी सरकार में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अपनी एक विशेष धमक है। विघ्न विनाशक सारी भव बाधा हारेंगे। जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने भी समारोह को संबोधित किया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आयोजकों को गणेश उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गणेशजी से सबके जीवन में सुख-समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना भी की। कहा कि देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए भगवान गणेश से कामना करते हैं देश-प्रदेश की समृद्धि बनी रहे। देर रात तक परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न आयोजनों की धूम रही। कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया। विभिन्न स्वरूपों में कलाकारों ने गणेश लीला का मंचन। महोबा के दृष्टि बाधित बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने जमकर तालियां बटोरी। समिति अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू ने सभी का आभार जताया।
0 Comments