https://www.purvanchalrajya.com/

ग्राम प्रधान परागपुर बैजनाथ गुप्ता के उपर निचलौल थाने में हुआ मुकदमा दर्ज


 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

महराजगंज/ निचलौल। महराजगंज जनपद के निचलौल थाने में परागपुर के ग्राम प्रधान के ऊपर हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया। बताते चलें कि दिनांक 17 जुलाई 2023 को खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकारों पर ग्राम प्रधान परागपुर के द्वारा जानलेवा हमला करते हुए गोल बंद होकर मारपीट की गयी थी जिसमें ग्राम प्रधान व सहयोगियों के द्वारा पत्रकार बैद्यनाथ पासवान व सहयोगी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई थी।उक्त प्रकरण में निचलौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पत्रकार की जान बचाई और दोनों पक्षों को थाने लेकर आई थाने पर पहुंचकर पत्रकार बैजनाथ पासवान द्वारा लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की गयी थी लेकिन प्रधान पक्ष के दबाव के कारण दूसरे दिन मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही गई ।जब दूसरे दिन पीड़ित पत्रकार अपने पत्रकार साथियों के साथ थाने पहुंचा तो प्रधान के साथियों और कुछ साथीयों द्वारा सुलह करने का दबाव बनाए जाने लगा और जबरिया सुलहनामा कराया गया ।उसके बाद पत्रकार जब अपने घर परिवार में पहुंचा और आप बीती बात बताई तो घर वालों और मित्रों के समझाने पर अपने को संभाल पाया और 21 जुलाई 2023 को पुलिस अधीक्षक महराजगंज के कार्यालय जाकर आप बीती बताइ और एक तहरीर पुलिस अधीक्षक महराजगंज को दिया जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर सीओ निचलौल को जांच कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया। इसके उपरांत पत्रकार साथियों के भारी दबाव पर आखिरकार निचलौल थाने की पुलिस द्वारा 147/ 323 /504/ 307 आदि धाराओं के साथ-साथ हरिजन एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । इस मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पत्रकारों में व्याप्त भय कुछ हदों तक समाप्त हो गया है और जो समाज में असुरक्षा का भाव था वह समाप्त हुआ है और देश के चौथे स्तंभ को निष्पक्ष पत्रकारिता करने में मदद मिली है।

Post a Comment

0 Comments