गिरफ्तारी के लिए पुलिस डाल रही दबिश, आरोपी हुए फरार
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज/घुघली। थाना क्षेत्र के घुघली के सुभाष चौक पर गुरुवार को बालू कारोबारियों के दो गुटों में हुई भीषण मारपीट में घुघली पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने 6 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस के इस कड़ी कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
बालू लदी गाड़ी की लोकेशन देने के बात पर बढ़ा मामला
घुघली क्षेत्र में छोटी गंडक नदी से अवैध रेत खनन आए दिन होता रहता है। अवैध रेत खनन पर प्रशासन अंकुश लगाने के लिए छोटी गंडक नदी किनारे छापेमारी कर कार्रवाई करता है। गुरुवार को बालू लदी गाड़ी की लोकेशन अधिकारियों को देने के बात पर सुभाष चौक पर दो गुटों में जबदस्त संघर्ष हुआ। इस दौरान चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। फिर पुलिस पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था कायम कराई। इस मामले में अब पुलिस ने छह नामजद के साथ एक अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में घुघली थाना प्रभारी नीरज रॉय ने बताया की सुभाष चौक पर बालू कारोबारियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट मामले में कुल सात लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 353 और 7 सीएलए एक्ट में कड़ी कार्रवाई की गई है। अभी आरोपी फरार हैं। आरोपियों के तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी। घुघली क्षेत्र में शांति भंग की जो भी कोशिश करेगा उनके खिलाफ सख्त एक्शन पुलिस लेगी।
0 Comments