https://www.purvanchalrajya.com/

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजयुमो करेगा रक्तदान कार्यक्रम



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, ललितपुर 

ललितपुर। नेशनल हाईवे स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजयुमो की आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन आगामी 17 सितम्बर 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान करने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में युवा मोर्चा 18 सितम्बर 2023 को सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ओमबिहारी भार्गव ने कहा कि रक्त की कमी से कभी किसी को रक्त की कमी ना हो, युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर लोगों को रक्त की कमी पूरी होगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा नीतेश संज्ञा ने रक्तदान करना अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। संचालन आशीष हुण्डैत ने किया। कार्यक्रम का समापन महामंत्री देवेंद्र राजपूत ने किया। इस दौरान हरेंद्र राजा, अभिनव गुप्ता, पार्थ चौबे, राहुल साहू खिरिया, अभिमन्यु सिमरधा, पवन टेंनगा, सुधांशु शर्मा, चंद्रवीर यादव, हरि मिश्रा, अतुल वैद्य, अमित भंडारी, वैभव गुप्ता, प्रदीप, राहुल यादव, प्रांशु जैन, विकास राठौड़ , मोनू पस्तोर, हरेंद्र तरगुवा, रामजी मडवारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments