वाराणसी। बिरदोपुर स्थित आशीर्वाद मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल विगत 49 वर्षों से चिकित्सकीय क्षेत्र में अपनी सेवायें प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में पूर्वाचल क्षेत्र में आये दिन रोगियों के उपचार हेतु ब्लड एवं उनके अवयव विशेषों की कमी को देखते हुये हॉस्पिटल प्रबन्धन ने आधुनिकतम ब्लड बैंक की स्थापना करने का निश्चय लिया है। ब्लड एवं ब्लड कम्पोनेट सेन्टर में विश्वस्तरीय इटली की कम्पनी TERUMO की मशीनों को लगाया गया है। पूर्वाचल में डेंगू एवं अन्य महामारियों के प्रकोपकाल में आये दिन ब्लड की कमी को यह ब्लड बैंक एक वरदान स्वरूप हो, इस बात का खास ध्यान रखा जायेगा आशीर्वाद कम्पोनेंट ब्लड बैंक में SINGLE DONER PLATELET (S.D.P.) की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है जिसके लिये TERUMO कम्पनी की APHERESIS मशीनों को लगाया गया है। उक्त सेवा डेंगू जैसे महामारी काल में वरदान स्वरूप अपनी सेवा देता रहेगा।
दिन सोमवार को आशीर्वाद ब्लड एण्ड कम्पोनेन्ट सेन्टर का उद्घाटन दिन में 12:30 बजे वरिष्ठतम् बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ व आशीर्वाद मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ डायरेक्टर डॉ० एस०पी०गुप्ता जी द्वारा दीप प्रजव्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० उषा गुप्ता, वरिष्ठ सर्जन डॉ० शलभ गुप्ता, डॉ० कावेरी गुप्ता, डॉ०समीर गुप्ता एवं डॉ० दीपाली गुप्ता की उपस्थिति रही। हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉ० एस०पी०गुप्ता जी ने बैंक की विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट व आशीर्वाद ब्लड बैंक के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा० संजय मेहता जी द्वारा ब्लड बैंक की आवश्यकता एवं इसकी सामाजिक जरूरतों पर अपने विचार व्यक्त किया ।
0 Comments