पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। जिले के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सूचित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया है कि वितरण माह सितंबर में वितरण का कार्य प्रगतिमान है। जिसके संबंध में जनपद के समस्त कार्डधारकों को अवगत कराना है कि उचित दर दुकान पर ई-पास मशीन पर अंगूठा प्रमाणीकरण के पश्चात तत्काल खाद्यान्न को निःशुल्कविक्रेता से प्राप्त करें। वर्तमान में त्रैमास जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर का अंत्योदय कार्ड पर प्रति कार्ड 03 किग्रा चीनी 54 रुपया में वितरण किया जा रहा है। यदि किसी विक्रेता द्वारा अंगूठा प्रमाणीकरण के पश्चात तत्काल खाद्यान्न न देकर बाद में देने के लिए कहा जाता है तो इसकी शिकायत संबंधित तहसील के पूर्ति निरीक्षक, उप जिलाधिकारी अथवा जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध करायें। साथ ही अपर आयुक्त के द्वारा दिये गये उपरोक्त निर्देश के अनुपालन में समस्त क्षेत्रीय खाद्यअधिकारी, पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया जाता है कि उचित दर विक्रेताओं द्वारा ई-पास मशीन पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराने के पश्चात तत्काल खाद्यान्न कार्ड धारको में वितरित कराना सुनिश्चित करें। यदि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण ,अंगूठा लगवाने के पश्चात खाद्यान्न वितरित नहीं किया जाता है, तो उन उचित दर विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आख्या उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उक्त का अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
0 Comments