पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र (संवाददाता पवन कुमार सिंह की रिपोर्ट)
सोनभद्र | जिला बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एडवोकेट के अगुवाई में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश आह्वान पर जनपद न्यायालय, सदर तहसील एवं जिला न्यायालय पर अधिवक्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया | वक्ताओं ने कहा कि हम हापुड़ के अधिवक्ताओं समाज के न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं जबकि हम न्याय खुद दिलाते हैं और हमारे साथ ही अन्याय हो रहा है हम अंतिम समय तक लड़ेंगे हमारी सबसे प्रमुख मांग अधिवक्ता सुरक्षा कानून पास करना ! डी बी ए सोनभद्र तथा बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की मांग है कि सरकार तत्काल अधिवक्ता सुरक्षा कानून पास पर लागू करें ! उसके बाद अधिवक्ताओं ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन जनपद न्यायालय परिसर में किया |
विरोध प्रदर्शन में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री विमल प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा, जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अतुल प्रताप पटेल, धनंजय मौर्य, चंद्रप्रकाश सिंह, विजेंद्र राव, अनवर राईन, अनिल कुमार, रामजीवन सिंह यादव, राजेश यादव, सुरेश सिंह कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे |
0 Comments