https://www.purvanchalrajya.com/

50 वर्षीय व्यक्ति चाकू के वार से हुआ घायल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसपार कोठी के पिपरा टोला पर शनिवार की रात एक 50 वर्षीय व्यक्ति के पेट में चाकू से वार कर घायल कर दिया गया। चाकू किसने मारा यह कोई नहीं बता पा रहा है।

      बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को चाकू लगा था उसका हाथ व पैर बंधा था उसी हालत में उसे परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मामला पूरी तरह संदिग्ध बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बांसपार कोठी के पिपरा टोला निवासी रामपति अपनी पत्नी के साथ घर पर रहता है। उसकी एक बेटी है, जो बाहर रहती है। शनिवार की रात रामपति संदिग्ध हालत में गंभीर अवस्था में मिला। उसके हाथ पैर बंधे थे और पेट में चाकू धंसा था। एंबुलेंस से उसे परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और साथ में उसकी पत्नी भी आई थी, लेकिन वह भी कुछ बता नहीं पा रही थी।  अस्पताल पर पहुंचे गांव के प्रधान प्रतिनिधि छोटेलाल का कहना है कि रात में अचानक रामपति के इस हालत में घायल मिलने की जानकारी हुई। यह कैसे हुआ यह कोई बता नहीं पा रहा। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी परतावल अनघ कुमार अस्पताल पहुंच गए जहा प्राथमिक इलाज के बाद घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments