पूर्वांचल राज्य महाराजगंज।
महाराजगंज।भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज महाराजगंज सदर विधान सभा के घुघली उत्तरी मण्डल के रामपुर बलडीहा में स्थित ग्राम सचिवालय मे भारत के महान मनीषी श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष परदेसी रविदास जी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल रहे। मुख्य अतिथि ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत माता के इस वीर पुत्र का जन्म 6 जुलाई 1901 को एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। इनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बंगाल में एक शिक्षाविद् और बुद्धिजीवी के रूप में प्रसिद्ध थे। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक होने के पश्चात श्री मुखर्जी 1923 में सेनेट के सदस्य बने। अपने पिता की मृत्यु के पश्चात, 1924 में उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया। 1926 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए प्रस्थान किया जहां लिंकन्स इन से 1927 में बैरिस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की। 33 वर्ष की आयु में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए और विश्व का सबसे युवा कुलपति होने का सम्मान प्राप्त किया। श्री मुखर्जी 1938 तक इस पद को सुशोभित करते रहे। अपने कार्यकाल में उन्होंने अनेक रचनात्मक सुधार किये तथा इस दौरान 'कोर्ट एंड काउंसिल ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर' तथा इंटर यूनिवर्सिटी बोर्ड के सक्रिय सदस्य भी रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी और कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में उन्हें बंगाल विधान परिषद का सदस्य चुना गया किन्तु कांग्रेस द्वा
0 Comments