https://www.purvanchalrajya.com/

बेलहरी ब्लॉक प्रमुख शशांक तिवारी ने मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराया


राजीव शंकर चतुर्वेदी

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। विकास खंड बेलहरी के प्रमुख शशांक शेखर तिवारी सोमवार के दिन प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराया। श्री तिवारी ने बताया की मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्यायों के साथ साथ क्षेत्र पंचायत बेलहरी ब्लॉक मुख्यालय सोनवानी स्थित परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बने आवास जो जर्जर तथा निस्प्रयोज हो चुके। जिसके कारण ब्लॉक का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यहां रुकता नही है। उन्होंने ये भी बताया कि इन आवासों का जिलाधिकारी द्वारा ध्वस्तीकरण हेतु आदेशित भी कर दिया गया है। अधिकारियो एंव कर्मचारियो के विकास खण्ड परिसर में निवास न करने के कारण क्षेत्र की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे शासन के मंशा के अनुरूप विकास कार्य भी प्रभावित हो रहा है। श्री तिवारी ने क्षेत्र पंचायत बेलहरी के परिसर में खण्ड विकास अधिकारी एंव अन्य अधिकारी, कर्मचारियो के निवास करने हेतु नए आवासों का निर्माण करवाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।



Post a Comment

0 Comments