https://www.purvanchalrajya.com/

फर्जी दरोगा बनकर लोगों को धमकाता था, तमंचा, फर्जी आईडी और कार के साथ गिरफ्तार



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। नगरा पुलिस ने शुक्रवार को एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित कुमार यादव गौरा मदनपुरा का रहने वाला है। वह जनता के बीच खुद को पुलिस सब इंस्पेक्टर बताकर धौंस जमाता था। नगरा थाना पुलिस ने आरोपी को फायर स्टेशन के पास से पकड़ा। तलाशी में उसके पास से फर्जी यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर का आईडी कार्ड और वर्दी में फर्जी फोटो मिली। इसके अलावा एक ग्लॉक पिस्टल (टॉय गन), 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसकी सफेद क्रेटा कार भी जब्त की है। साथ ही 6 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फर्जी पहचान पत्र और वर्दी का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करता था। पुलिस रिकॉर्ड से पता चला कि आरोपी के खिलाफ लखनऊ की अतिरिक्त न्यायालय कक्ष संख्या 5 से एनबीडब्ल्यू जारी है। यह मामला गाजीपुर थाना लखनऊ में दर्ज एनआई एक्ट की धारा 138 से जुड़ा है। नगरा थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नगरा पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुुुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई के बाद चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कौशल पाठक, उप निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा, उपनिरीक्षक संदीप प्रजापति, हेड कां. धर्मेन्द्र कुमार व सुदर्शन तथा सिपाही विशाल यादव शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments