https://www.purvanchalrajya.com/

उत्तर प्रदेश: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, अधिकारियों की लापरवाही से अवैध खनन जारी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज,उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सदर तहसील के शिकारपुर  परिक्षेत्र में अवैध खनन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। इस अवैध खनन से न केवल प्राकृतिक संसाधनों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, बल्कि सड़कों पर धूल और मिट्टी का ढेर लगने से यात्रियों की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खनन माफियाओं ने स्थानीय पुलिस से सांठ-गांठ कर रखी है, जिससे अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी की सूचना मिलते ही माफिया अपनी गतिविधियों को रोककर फरार हो जाते हैं। यह सवाल उठता है कि माफियाओं को सूचना आखिरकार मिल कहां से जाती है, जब अधिकारी छापामारी के लिए पहुंचने वाले होते हैं। इससे पहले खनन माफिया अपनी अपनी खनन यंत्रों को रोककर अगल बगल के चौराहों पर फकामस्ती कर सुराक लगाने की जुगत में लग जाते हैं।इसके बाद मे रात में गाड़ी चलवाने वाला आखिर कौन, कहीं प्रशासन ही तो नही जो बीजेपी के शासन काल के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगा हुआ है।

हालांकि, तेजतर्रार और ईमानदार पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन यह भी देखा जा रहा है कि जिला अधिकारी के निर्देशों के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। कार्यवाही के नाम पर महज औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं, और यही कारण है कि खनन से जुड़े ओवरलोड वाहन सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे हैं।

बताया जाता है कि सदर तहसील अंतर्गत शिकारपुर परीक्षेत्र के निकट  में सैकड़ों खनन वाहन दिन-रात सड़कों पर चल रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की परेशानियाँ बढ़ गई हैं और पर्यावरण पर भी गंभीर असर पड़ रहा है।कृषि के क्षेत्र में कोई चकमार्ग ,नहर की पटरियां ,आवागमन की सड़के टूट कर क्षतिग्रस्त होती चली जा रही हैं।खनन से दिन में सड़को की हाल रातोरात गढ्ढों में लब्दिल होते देर नहीं लग रही है।


Post a Comment

0 Comments