https://www.purvanchalrajya.com/

दुबहड़ एसओ ने ई रिक्शा चालकों के खिलाफ चलाया सघन चेकिंग अभियान


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। दुबहड़ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने रविवार को अभियान चलाकर लोगों को ई रिक्शा, टेंपो चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों के पालन करने के लिए उत्साहित किया। उक्त अवसर पर बोलते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा की ई रिक्शा में दोनो तरफ से यात्री उतार रहे जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो इसको देखते हुए सभी चालक अपने ई रिक्शा के दाहिने साइड के खुले दरवाजे को रस्सी या पट्टे से उसे बांधकर बंद कर दे। जिससे यात्रियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने इस अभियान के तहत चालकों से गाड़ी के पेपर के ड्राइविंग लाइसेंस भी चेक किया। कुछ के पास कागजात नहीं होने के कारण सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। इस दौरान सभी को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। दिन हो या रात हो शराब के नशे में गाड़ी नहीं चलाए।

Post a Comment

0 Comments