https://www.purvanchalrajya.com/

बाइक सवार के टक्कर से एक पैदल तथा एक बाईक सवार की हुई मौत


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 20.04.25 को समय करीब रात्रि 22:00 बजे पुरैना से कस्बा घुघली के मध्य मुख्य मार्ग पर कफवा नामक स्थान पर वाहन दुर्घटना की सूचना थाना घुघली को प्राप्त हुई। सूचना पर मैं थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह मय चौकी प्रभारी रमेश चंद वरुण कस्बा घुघली व हमराहियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पूर्व घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से जरिए एम्बुलेंस CHC घुघली भिजवा दिया गया था। मौके पर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति कस्बा घुघली से पुरैना की तरफ जा रहे थे ।जिन्होंने सामने की तरफ से आ रहे बारात में शामिल दो पैदल व्यक्तियों को टक्कर मार दी। जिससे पैदल जा रहे दो व्यक्ति तथा मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति घायल हो गए जबकि मोटरसाइकिल सवार तीसरा व्यक्ति घटना के पश्चात मौके से हट/बढ़ गया। दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल चलने की स्थिति में नहीं थी ।अतः उसे पास ही एक घर में सुरक्षित रखवाया गया। तत्पश्चात, में थानाध्यक्ष मय पुलिया टीम सी एच सी घुघली पहुंचा व घायलों के विषय में जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि बारात में शामिल 2 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति संतोष सिंह पुत्र गौरीशंकर सिंह निवासी मोरजाबाद थाना महुआ जनपद वैशाली राज्य बिहार उम्र करीब 38 वर्ष की मृत्यु हो गई ।जबकि दूसरे व्यक्ति हनुमान मद्धेशिया पुत्र श्यामू मद्धेशिया निवासी परतावल बाजार थाना श्यामदेउरवा उम्र करीब 40 वर्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसी प्रकार मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों में से एक की मृत्यु हो गई उसकी पहचान सूचित पुत्र मछंदर निवासी हरपुर मापी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई,जबकि दूसरे व्यक्ति श्रवण मद्धेशिया पुत्र अज्ञात निवासी पकड़ी थाना अज्ञात जनपद कुशीनगर बताया गया जबकि बाद में जांच में उक्त व्यक्ति की पहचान विशाल पुत्र रविंद्र निवासी सिरसिया थाना घुघली जनपद महाराजगंज के रूप में हुई है, शराब के नशे में अथवा पुलिस के भी से उसने अपनी पहचान छुपाते हुए गलत नाम बताया था,को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अज्ञात की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं है।


Post a Comment

0 Comments