महिला क्रिकेट
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया । जनपद में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले पहली बार आयोजित हुई बालिका क्रिकेट मुकाबले में मेजबान बलिया (उत्तर प्रदेश) ने पटना (बिहार) को पांच रन से मात दी । मंगलवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के एपेक्स काउंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए । चंचला सिंह ने 25 गेंद पर 24 रन बनाए, वहीं आकृति और अंजली ने 13, 13 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना ने दमदार शुरुआत की, अदिति की विस्फोटक बल्लेबाजी से मुकाबला पटना की तरफ जाता दिख रहा था कि मेहमान टीम ने एक के बाद एक नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और बाजी बलिया के हाथ लग गई। अदिति की 47 गेंद में 64 रन की पारी का लाभ पटना की टीम नहीं ले सकी, अदिति के अलावा पटना टीम से कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। बलिया के लिए प्रीति रावत ने चार, गरिमा और रुचि ने दो दो विकेट लिए । आयोजन समिति को अध्यक्ष कविता सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, रंजन सिंह आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments