https://www.purvanchalrajya.com/

जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी नगर-निकायों में लगे अवैध होर्डिग, बैनर एवं पोस्टर को हटाए गए



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संबंधित उप जिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को अपने नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत में लगे अवैध होर्डिग, बैनर एवं पोस्टर को दो दिन में हटवाने के निर्देश देते हुए कहा कि 

इस आशय का प्रमाण पत्र भी दिया जाय कि  निकाय में कोई अवैध होर्डिग,बैनर व पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं लगे हैं।

मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि जिलाधिकारी के इस आदेश के अनुपालन में रविवार को जनपद के नगर पालिका परिषद में कुल 126, नगर पालिका परिषद रसड़ा में कुल 49, नगर पंचायत सिकंदरपुर में 69, नगर पंचायत बेल्थरा रोड में 107, नगर पंचायत रेवती में 26, नगर पंचायत बांसडीह में 39, नगर पंचायत सहतवार में 59, नगर पंचायत रतसर कला में 31, नगर पंचायत बैरिया में 45, नगर पंचायत मनियर में 32, नगर पंचायत चितबड़ागांव में 46 होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, पेंटिंग आदि हटाए गए। सार्वजनिक स्थल पर अवैध होर्डिंग लगाने वाले व्यक्तियों  के विरुद्ध जुर्माना और प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments