https://www.purvanchalrajya.com/

पुरानी रंजीस को लेकर दबंगों ने सोई महिला के घर बोला धावा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

दबंगों के हौसलें बढ़ते जा रहे हैं। जहां फिर एक बार महराजगंज में बदमाशों का आतंक देखा गया। बदमाशों के आतंक से यहां सनसनी फैल गई। 

मामला फरेंदा नगर के रामनगर टोला जानकीनगर का पूरा मामला है। यहां घर में पड़ी बीमार महिला को पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने अचानक धावा बोल दिया। धावा बोलते हुए लात घुसे से तो मारा ही साथ में पत्थर से महिला के सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। खबर 

के अनुसार फरेंदा थाना क्षेत्र के जानकीनगर मोहल्ले में पूनम पत्नी मुनीब निषाद अपने घर में बीमार पड़ी हुई थी। इस दौरान उसका पति घर पर नहीं था।  पहले से घात लगाकर बैठे दबंगों ने अचानक महिला के घर में घुसकर धावा बोल दिया। महिला बुरी तरह मारने पीटने के बाद उसके सिर पर पत्थर से वार कर लहूलुहान कर दिया।

Post a Comment

0 Comments