पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर पड़री खुर्द गांव के निकट बीते शनिवार की रात 9:30 बजे शिकारपुर की तरफ से सिंदुरिया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रजवल की तरफ से सामने से आ रहे बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दी।बाइक पर सवार इसी थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द निवासी अजीत चौहान पुत्र लक्ष्मण ,उम्र 28 वर्ष गहरी चोट खाकर व अचेत होकर गम्भीर हो गए जबकि बाइक पर सवार बल्लोखास के चिरायनपुर टोला निवासी दूसरे व्यक्ति संगद यादव पुत्र रामदास ,उम्र 36 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई।जरिए पीआरवी 2567सूचना प्राप्त होने पर घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह मय हल्का प्रभारी व हमराही गण के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल अजीत को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज भेजवाया और मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस भेजवाया।दुर्घटना ग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के प्रयास में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना से जुड़ी मृतक के पिता की तहरीर मिली है।तहरीर के आधार पर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments