राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा किए गए जनपदीय स्थानांतरण अन्य थानों पर स्थानांतरित कांस्टेबल को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्थानांतरित सिपाही को रवाना किया गया। बांसडीह रोड थाना अंतर्गत पुरास रोहुआ चौकी से स्थानांतरित हुए पुलिस कर्मियों को रविवार के दिन चौकी प्रभारी अजय सिंह तथा सहयोगियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। उक्त अवसर पर चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने कहा कि विदाई का पल बहुत ही भावुक पल होता है, चाहे कोई अपना हो या पराया यह पल बहुत ही भावुक होता है। लेकिन जाना तो है ही यह स्थानांतरण नौकरी का एक अंग है एक साथी बिछड़ता है तो नए साथी जुड़ते है। उन्होंने अपने सहकर्मी को कहा की आप जहां भी जाएं अपनी पुलिसिंग के साथ साथ अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करे। आप लोगों के साथ बिताया पल सदैव यादों में रहेगा। हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है। उक्त अवसर पर हेड कांस्टेबल पंजाबी यादव, सिपाही सुनील कुमार, सिपाही ब्रजेश यादव, सिपाही हरकेश यादव के साथ देव कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Comments