https://www.purvanchalrajya.com/

तिलक व पुष्पवर्षा के साथ नौनिहालों का स्वागत नए सत्र पर प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक में विभिन्न आयोजन



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद के नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को विद्यालय नए सत्र के लिए खुलने के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया। विकास खंड सोहांव के प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक को बच्चों के स्वागत में गुब्बारों से सजाया गया था। विद्यालय पहुंचे बच्चों का स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया। आरती की थाल लिए अध्यापिकाओं ने बच्चों को कुमकुम एवं रोरी से तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं अध्यापकों ने बच्चों पर पुष्पवर्षा की। मध्याह्न भोजन में बच्चों को हलवा एवं खीर परोसा गया, उत्सव पूर्ण माहौल में सत्र के प्रथम दिन बच्चों ने जम कर मस्ती की। गौरतलब हो कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन का कार्यक्रम मंगलवार से प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर स्कूल चलो अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को भी बच्चों को सुनाया गया। प्रधानाध्यापक नीरज राय ने बताया कि नवीन सत्र का प्रवेश प्रारंभ हो चुका है, सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे इन सरकारी विद्यालयों के प्रति अभिभावकों के रुझान व विश्वास में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है। विद्यालय पर बच्चों के स्वागत समारोह में बिंदु राय, राजेश राय, होशिला यादव एवं अभिषेक तिवारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments