https://www.purvanchalrajya.com/

मंदिरों में कतार में लगकर अपनी बारी का करे इंतजार, चलाया चेकिंग अभियान: एस ओ मिथिलेश कुमार

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार द्वारा शनिवार को व्यासि तिराहे के पास सघन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़ कंप मच गया। शुरू हो रहे रामनवमी तथा आने वाले ईद के पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में आए दिन वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली जाती है। वही शनिवार की शाम शांति व्यवस्था कायम रहे इसको देखते हुए एसओ दुबहर के नेतृत्व में व्यासि तिराहा समेत जनाडी चट्टी पर पैदल गस्त कर आम जनमानस को निर्भीक होकर अपना काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा की रामनवमी का पर्व शुरू हो रहा है। मंदिरों में आप सभी कतार में लगकर भाव भक्ति से पूजा करे। इस दौरान में उपनिरीक्षक मोती लाल, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, सिपाही विपिन पटेल, सिपाही सर्वजीत यादव, सिपाही तरुण मिश्रा रहे।



Post a Comment

0 Comments