https://www.purvanchalrajya.com/

घर में घुसकर चोरों ने की चोरी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा


घुघली थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में घुसकर उस समय कुछ गहने और नगदी की चोरी कर फरार हो गए, जब गृहस्वामी अपने घर के चैनल गेट को खोलकर बरामदे में सो रहे थे। गांव के निवासी प्रेमनारायण सिंह और जितेंद्र शर्मा भी चैनल गेट खोल कर सो रहे थे। इनके घरों से कुछ गहने व रूपए चोरी हुए हैं। गांव के ही राधेश्याम शर्मा के घर चोर कपड़े की चोरी कर चलते बने। इस मामले में थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments