https://www.purvanchalrajya.com/

लाइन मैन की मौत के बाद परिजन समेत ग्रामीण पहुंचे थाने, बिजली विभाग के खिलाफ कार्यवाही की मांग


साढ़े सात लाख रुपया मुआवजा एवं ग्लोब टेक कंपनी के तरफ से मृतक के पत्नी को पेंशन एवं भाई को नौकरी* 

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। गुरुवार की शाम बिजली बनाते समय लगे करंट से एक लाइनमैन की हुई मृत्यु के बाद क्षेत्र में काफी आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार की सुबह दुबहड़ गांव सहित पूरे इलाके के लोग मृतक के परिजनों के साथ दुबहड़ थाने पर पहुंच कर बिजली विभाग के कर्मियों पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग करने लगे । ज्ञात हो कि रिंकू कुमार यादव पुत्र त्रिलोकी यादव उग्रसेनपुर स्थित कछुआ गांव में पोखरा के पास खंभे पर चढ़कर बिजली बना रहे थे । तभी अचानक बिजली आ गई और वह करंट के जद में आ गए आनन- फानन में उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।

दुबहड़ थाने पर मौजूद थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ वार्ता कर उनकी मांगों के संदर्भ में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया देखते ही देखते कुछ देर में एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा, सीओ सिटी श्यामकांत थाने पर पहुंच गए । उन्होंने भी ग्रामीणों से वार्ता की और उन्हें समझाया बुझाया अधिकारियों के बुलाए जाने पर थाने पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मूलचंद शर्मा, एसडीओ विवेक कुमार वर्मा और अवर अभियंता अनिल कुमार यादव एवं ग्लोब टेक कंपनी के सर्किल हेड पीयूष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे जहां मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के बीच अधिकारियों की लंबी वार्ता के बाद बिजली विभाग के तरफ से एक महीने के अंदर मृतक के परिजनों को साढ़े सात लाख रुपया मुआवजा एवं ग्लोब टेक कंपनी के तरफ से मृतक के पत्नी को आजीवन पेंशन एवं उसके भाई को नौकरी देने की बात की गई। जिस पर ग्रामीण अधिकारियों के समझाने बुझाने पर राजी हो गए बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्काल अपने तरफ से मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए कल पच्चीस हजार की नगद धनराशि उपलब्ध कराई गई ग्रामीणों का आरोप था कि दुबहर विद्युत उपकेंद्र पर अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं वहां किसी जिम्मेदार कर्मचारी का ना होना मनमानी तरीके से उपकेंद्र चलाना एवं शटडाउन के नाम पर पैसे की वसूली करना अक्सर किया जा रहा हैं । ग्रामीणों ने कहा कि दुबहड़ उपकेंद्र की स्थिति को तत्काल सुधारा जाए । बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश देखकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। अंत में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसके बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे। इस मौके पर हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह, दुबहर के प्रधान प्रभात पांडे पूर्व प्रधान बिट्टू मिश्रा, पिंटू सिंह, राहुल सिंह, धनु पांडे, नितेश सिंह, ऋषि पाण्डेय, लकी सिंह, कल्याण सिंह, संजीत सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments