https://www.purvanchalrajya.com/

हेडगेवार की जयंती पर बेल्थरारोड शाखा पदाधिकारी द्वारा किया गया कार्यक्रम आयोजित


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य संवाददाता 

बेल्थरारोड बलिया। स्थानीय आरएसएस शाखा पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा व प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, मां भारती के उपासक प्रेरणापुंज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर शाखा के पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उनके जीवन शैली से ओत प्रोत होते हुए सच्चे व जनकल्याणकारी मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सरसंघचालक प्रणाम उपरांत कार्यक्रम के संबोधन में मुख्य अतिथि जिला कार्यवाह सतीश तिवारी द्वारा प्रमुख आरएसएस संघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन शैली पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संघ शाखा के माध्यम से व्यक्ति समाज कल्याण की दृष्टिगत शोभन निर्माण कार्य करता है। उन्होंने कहा कि जैसे सूर्य की किरणों का जब विकिर होता है तो समस्त पृथ्वी प्रकाशमान होती है उसी प्रकार शाखा के विकिर के पश्चात संघ का स्वयंसेवक राष्ट्रभावना से लीन होकर समाज के विभिन्न कार्य क्षेत्रों में जाता है। इस कार्यक्रम में जिला प्रचार प्रमुख डा आलोक गिरि, जिला सम्पर्क प्रमुख डा अमित सिंह, नगर संघचालक संजय बर्नवाल, नगर कार्यवाह पवन वर्मा, विजय सिंह, अजय पटेल, सर्वजीत वर्मा, अशोक गुप्ता, प्रदीप सोनी, जय शिव यादव, राजेश गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, जयप्रकाश गिरि, विवेक श्रीवास्तव, डा राघवेंद्र मिश्रा, सदानंद गुप्ता, कमलेश गुप्ता, सेंटू गुप्ता, अमित गुप्ता, अनिल वर्मा, संतोष गुप्ता,जयप्रकाश वैद्य, गोरख मद्बेशिया, गुलाब आचार्य, सुनील सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, भरत जायसवाल, अंकित गुप्ता, अभिषेक बर्नवाल, अखिलेश गुप्ता, नवीन, शुक्ला, सुरेश मौर्या, सुजित, सामर्थ, सिधार्थ, मोहित, आयुष, अमन, मयंक, अनमोल, अंशिका, परी, खुशी, दिव्यांसी, लडडू, नमन, प्रार्थना प्रमुख रोशन जी सहित भारी संख्या में नगर के स्वयंसेवक बन्धु पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments