https://www.purvanchalrajya.com/

महराजगंज को मिले नये अपर जिलाधिकारी न्यायिक



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद में लंबे अरसे से खाली चल रहे अपर जिलाधिकारी न्यायिक के पद पर शासन द्वारा नई तैनाती कर दी गई है।  मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद में दो अपर जिलाधिकारी का पद निर्धारित है।

लेकिन किसी की तैनाती न होने की वजह से न्यायिक का पद खाली चल रहा था। शासन ने प्रयागराज में महिला उप जिलाधिकारी पद पर तैनात जयजीत सिंह हौरा को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महराजगंज की कमान सौंपी है।

Post a Comment

0 Comments