राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह तथा हेड कांस्टेबल राकेश पाल ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर रात पुलिस ने एनएच 31 पर यश बाबा मंदिर के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के पीठाघाट रामपुर निवासी लल्लन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत हल्दी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई किया। पुलिस ने आरोपी की होंडा सिटी कार से कुल 80.28 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इसमें 44.28 लीटर अंग्रेजी शराब और 36 लीटर देशी शराब शामिल है। बरामद अंग्रेजी शराब में पीएम ब्रांड के 96 टेट्रा पैक और रॉयल स्टैग की 36 बोतलें हैं। वहीं देशी शराब में बंटी बबली ब्रांड के 180 टेट्रा पैक बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय किया गया।
0 Comments