https://www.purvanchalrajya.com/

क्षेत्राधिकारी बैरिया ने हल्दी थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी द्वारा थाना हल्दी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गार्द सलामी दी गयी। क्षेत्राधिकारी बैरिया ने महिला हेल्प डेस्क, त्यौहार रजिस्टर, सीसीटीएनएस कक्ष, अपराध रजिस्टर, शस्त्रागार, मालखाना चेक किया गया तथा थाना का मेस, थाना परिसर का भी चारों तरफ घूमकर निरीक्षण किया। बाद में पुलिस कर्मचारियों से शस्त्र खोलने व बांधने आदि की कार्यवाही करवायी। थाने पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों का बीट बुक चेक करते हुए थाना हल्दी के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सैनिक सम्मेलन गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह, उपनिरीक्षक कुलजीत, उपनिरीक्षक रवि वर्मा, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल ब्रजेश यादव, हेड कांस्टेबल शिव शंकर यादव, सिपाही राम बाबू गोस्वामी समेत सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें ।

Post a Comment

0 Comments