https://www.purvanchalrajya.com/

मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ने रेल कर्मचारियों, दिया होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है। होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने लोगों से अपील किया कि चलती गाड़ी पर गोबर, कीचड़, पत्थर आदि न फेकें। इससे लोको पायलट, गार्ड, यात्री एवं रेलकर्मी घायल हो सकते है। स्टेशन एवं गाड़ियों में स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन को सहयोग करें। यात्री गाड़ियों की छत, कप्लिंग पर बैठकर अथवा पावदान पर लटक कर यात्रा न करें। स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये पैदल उपरिगामी पुल का उपयोग करें। यात्रा के दौरान विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थो के साथ लेकर यात्रा न करें तथा किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खाद्य सामग्री स्वीकार न करें, इसमें जहर मिला हो सकता है। अपने यात्रा टिकट हेतु दलालों के चंगुल में न फॅसे, यात्रा टिकट सदैव रेलवे टिकट काउन्टर अथवा आई.आर.सी.टी.सी. के वेबसाइट या आई.आर.सी.टी.सी. के अधिकृत एजेन्ट से प्राप्त करें। प्रमुख नगरों के लिये होली विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। यात्रा के दौरान किसी भी सहायता के लिये हेल्प लाइन नम्बर 139 डायल करें।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने शनिवार 15 मार्च से 18 मार्च तक होली के अवसर पर 24 घंटे मॉनिटरिंग एवं सेवा देने हेतु वाराणसी मंडल कार्यालय एवं प्रमुख स्टेशनों पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है साथ ही इस दौरान मंडल के स्टेशनों पर सम्भावित यात्री यातायात वृद्धि के अनुमान के आधार पर वाराणसी मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के छपरा,सीवान, मऊ, देवरिया सदर एवं बलिया स्टेशनों पर भी किसी भी स्थिति को सम्भालने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहाँ से सम्बंधित अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक होली पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करेंगे। साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी। वाराणसी कंट्रोल रूम में क्रमशः वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एंड वैगन) अनुभव पाठक, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, मंडल परिचालन प्रबंधक रतन दीप गुप्ता, मंडल विद्युत इंजीनियर रामदयाल,सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत एवं पशुपतिनाथ मिश्रा समेत मंडलीय एवं सहायक मंडलीय अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है ।

Post a Comment

0 Comments