पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के बरगदवा थाना क्षेत्र के अशोकवा निवासी छोटू (25) स्कूटी से किसी कार्य के लिए निचलौल की ओर आए हुए थे। जहां से वह कार्य पूरा कर घर लौट रहे थे। अभी स्कूटी सवार छोटू ठूठीबारी मार्ग स्थित लोहरौली गांव के पास पहुंचे थे।
इसी बीच अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर परसामलिक थाना क्षेत्र के छीतौनिया निवासी राजकुमार यादव (30) की बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी और बाइक सवार सड़क पर गिर गई। जिन्हें बचाने के चक्कर में ठूठीबारी की तरफ से निचलौल की ओर आ रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बोलेरो सवार नीतेश कसौधन (25) निवासी खोन्हौली के साथ ही स्कूटी सवार छोटू और बाइक सवार राजकुमार यादव घायल हो गए। डॉक्टरों ने स्कूटी सवार छोटू और बाइक सवार राजकुमार की हालत नाजुक। डाक्टर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
0 Comments