राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर को भारत सरकार की ओर से एनक्वास सर्टिफिकेट मिला है। सीएमओ विजय पति द्विवेदी ने टीम को बधाई दी है। स्वास्थ्य टीम ने कम समय में बेहतर काम किया है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में कापी चर्चा रहा। जनपद में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बेलहरी को भारत सरकार की ओर से एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेट मिल गया है। डीपीएम राज शेखर ने बताया कि बेलहरी और रोहुआ गांव के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर को बेहद कम समय में वहां की अधीक्षक, बीपीएम राकेश सिंह, बीसीपीएम संजय कुमार यादव स्वास्थ्य टीम ने सभी के साथ मिलकर बढ़िया काम किया है। वहां की सीएचओ साधना शर्मा सभी टास्क में टीम खरी उतरी है। यहां के क्षेत्रीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। जिसकी मुकम्मल व्यवस्थाएं हैं। डीपीएम के मुताबिक एनक्वास 83.54% स्कोर के साथ आरोग्य मंदिर को प्रमाणपत्र मिला है। सीएमओ और डीपीएम खुद भी एनक्वास की समीक्षा को लेकर आयुष्मान मन्दिर पहुंचे थे। बाद में भारत सरकार की टीम ने गांव पहुंचकर व्यवस्था व सुविधाओं का जायजा लिया। वहां के अधीक्षक डाक्टर मुकर्रम अहमद खुद एनक्वास वाले आयुष्मान मन्दिरों की मॉनिटरिंग कर रहे थे। उनके निर्देशन में स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्वास्थ्य टीम ने उनके मार्गदर्शक में अपनी अपनी भूमिका भारत सरकार की टीम के साथ निभाई और अच्छे कार्य करके अंक को हासिल किया। आजमगढ़ डिवीजन से डाक्टर संजय प्रियदर्शी जिला क्वालिटी कन्सल्टेंट डाक्टर जियाऊल हुदा क्वालिटी मेन्टर रजनी सिंह स्टाफ नर्स दिग्विजय सिंह इसे हम और आगे अच्छा करने के कोशिश करेंगे। सभी स्वास्थ्य टीम में भरोसा दिलाया।
0 Comments