https://www.purvanchalrajya.com/

शांति व्यवस्था और कानून का पालन कराना मेरी प्राथमिकता: एसओ मिथिलेश कुमार

राजीव शंकर चतुर्वेदी/गोविंद पाठक

पूर्वांचल राज्य संवाददाता 

दुबहर बलिया। दुबहर के नवागत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने सोमवार के दिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की । इस परिचय गोष्ठी में उन्होंने एक एक व्यक्ति से क्षेत्र के समस्याओं के संदर्भ में जानकारी लेते हुए उस पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने उपस्थित लोगों से उच्चाधिकारियों के आदेशों तथा कानून का हर हाल में पालन करने की बात कही। कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था और कानून का पालन कराना मेरी प्राथमिकता है। सभी को न्याय मिले सब लोग अमन चैन से रहे इसके लिए समाज के जागरुक लोगों को सजग और जागरूक रहना होगा। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद करने की बात कही। उपस्थित लोगों ने नवागत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मुख्य रूप से दुबहर के प्रधान प्रभात पाण्डेय, घनश्याम पांडेय, विनोद पासवान, राजेश वर्मा, बलदेवजी गुप्ता, सुभाष यादव मुन्ना राम शमीम अंसारी बलराम यादव रामनारायण बिंद, हरिमोहन यादव, रणजीत सिंह, नागेन्द्र तिवारी, अन्नपूर्णा नन्द तिवारी, कमलेश पाण्डेय, नितेश पाठक, राजीव शंकर चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता, पन्नालाल गुप्ता, पवन गुप्ता, धनजी यादव, सुरेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments