https://www.purvanchalrajya.com/

समाज सेवी काशी नाथ सिंह का निधन



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। बेलहरी ब्लॉक के ग्राम सभा सोनवानी निवासी वयो वृद्ध समाज सेवी काशी नाथ सिंह का शुक्रवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। इनके निधन पर पूरे क्षेत्र के शोक की लहर दौड़ पड़ी। श्री सिंह का अंतिम संस्कार पचरुखीय घाट पर शनिवार को किया जायेगा। मुखाग्नि इनके इकलौते पुत्र अनिल सिंह टेंट द्वारा शनिवार की सुबह दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments