https://www.purvanchalrajya.com/

कर्मचारियों के लिए इस बजट में कोई प्राविधान नहीं: वेद प्रकाश पांडेय



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने भारत सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर कहा कि कर्मचारियों के लिए इस बजट में कोई प्राविधान नहीं किया गया है। सरकार की जिम्मेदारी है कि कर्मचारियों के आवास एवं यातायात, चिकित्सा सुविधा में सुधार तथा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की सुविधा में सुधार की कोई प्राविधान नहीं किया है। टैक्स देने वाला सबसे बड़ा तबका शिक्षक, कर्मचारी समाज है. कर्मचारी समाज का वेतन सरकार द्वारा दिया जाता है एवं उस पर टैक्स लिया जाता है। कर्मचारी समाज के लिए अलग से टैक्स सिस्टम का गठन किया जाना चाहिए जिस प्रकार सरकार यह तय करती है कि किस लेवल के कर्मचारी को कितना वेतन देय होगा तथा उस पर कितना मंहगाई भत्ता देय होगा, उसी प्रकार सरकार अलग से तय करे कि अपने किस लेवल के कर्मचारी का कितना इनकम टैक्स होना चाहिए तथा यह तय करके कर्मचारी को टैक्स की कटौती करके टैक्सविहीन वेतन देना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments