पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
घुघली थाना क्षेत्र के अमोढ़ा गांव में सोमवार सुबह बच्चों से भरी स्कूली वैन पोखरे में पलट गई जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही ग्रामीणों ने पोखरे में कूद कर बच्चों की जान बचाई ।
मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घुघली के लिटिल ब्लॉसम स्कूल की वैन रोज की तरह बच्चों को लाने अमोढ़ा गांव गया था ।गांव से बच्चों को बैठा कर वैन वापस स्कूल की तरफ आ रहा था, अभी वैन अमोडा गांव के पोखरे के पास पहुंचा ही था कि दुर्घटनाग्रस्त होकर पोखरी मे जा कर गिर गया।वाहन मे मात्र 3 ही स्कूली बच्चे मौजूद रहे है।जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और बच्चे पानी में डूबने लगे ग्रामीणों ने बच्चों को पानी में डूबता देख आनन फानन में पोखरे में कूद कर बच्चों की जान बचाई।सही बात आई खुल के सामने कि स्कूली वाहन पर कोई स्कूल का लेवल नहीं था। प्राइवेट गाड़ी से स्कूली बच्चों को लाया जा रहा था ।मौके पर सूचना पा कर ग्राम प्रधान शैलेश पटेल गांव के बहुत लोग के साथ आए ।सुभाषित लहरी में प्रधान का कहना है कि इस पोखरे के किनारे दीवाल चालवाने के लिए मैं प्रार्थना पत्र डी एम तथा पीडब्ल्यूडी में दो-तीन बार पत्र दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई।
0 Comments