राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुनील कुमार अपने हमराहियों के साथ भदवरिया टोला के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम भदवरिया टोला के दियर से नैनीजोर बिहार मार्ग जाने वाले रास्ते के पास से अभियुक्त अभिषेक कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय भगेलू यादव निवासी रामगढ़ थाना हल्दी जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। मौके पर बरामद पिकअप से 2 राशि गाय बरामद किया गया। उपरोक्त पिकअप को सीज किया गया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कुलजीत, हेड कांस्टेबल राकेश पाल तथा सिपाही अजय यादव थे।
0 Comments