https://www.purvanchalrajya.com/

आप लोगों के द्वारा मिला सम्मान मेरे लिए किसी मेडल से कम नहीं: एसओ मिथिलेश कुमार


नवागत थानाध्यक्ष का स्वागत, निवर्तमान को दी गई भावभीनी विदाई


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। महज कुछ महीनों के कार्यकाल में हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार अपने थाना क्षेत्र के लोगों में अपनी कार्यशैली और पुलिसिंग के जरिए हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली। चाहे आमजन मानस हो या विभागीय कर्मचारी, थानाध्यक्ष की कमान संभालते ही सबसे पहले अपने क्षेत्र के संभ्रांत लोग, व्यापारी बंधु, नवयुवक वालंटियर, मीडिया कर्मी सबसे क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर क्षेत्र से अपराध को जीरो टालरेंस करना यह पहली प्राथमिकता में रही। थाना परिसर को साफ सफाई कराकर स्वच्छता का अभियान चलाना ये भी आपकी कार्यशैली का एक अनूठा सिस्टम रहा। किसी भी मामले में त्वरित कार्रवाई के साथ सूझ बूझ के साथ सुलह समझौता कराकर फरियादियों को संतुष्ट करना ये भी आपके पुलिसिंग का सिस्टम रहा। तीन से चार महीना का एक अल्प कार्यकाल लेकिन आपको देखकर जो क्षेत्र के नवयुवकों में जो उत्साह आता था वो देखते बनता था। आपके तबादले की सूचना जैसे मिली पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, क्षेत्रीय लोगों समेत विभागीय अधिकारी के साथ कर्मचारी तक आवाक रह गए। चारों तरफ बस एक ही चर्चा अभी कुछ दिन और रह जाते तो अच्छा रहता। अपने संबोधन में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि अपने इस छोटे से चार महिने के कार्यकाल में हरेक पीड़ित को न्याय व उनकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया। इसमें थाना क्षेत्र के लोगों का मुझे भरपूर सहयोग मिला। बावजूद मेरे से कही कुछ चूक हुई हो तो इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। उन्होंने कहा कि तबादला नौकरी का एक सिस्टम है। आप लोगों द्वारा मिला प्यार और सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता ये सम्मान मेरे लिए किसी मेडल से कम नहीं। वही नवागत थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता क्षेत्र में अपराध और अपराधियों को खत्म करना है। उन्होंने सभी से अपील किया किया की क्षेत्र में छोटी सी भी घटना होती है तो मुझे जरूर अवगत कराए, इससे बड़ी घटना को रोका जा सकता है। वही श्री सिंह ने कहा कि निवर्तमान थानाध्यक्ष द्वारा कराए जा रहे अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करना भी मेरी प्राथमिकता होगी। उक्त अवसर पर सभी क्षेत्र के मीडिया कर्मी, उपनिरीक्षक, चौकी इंचार्ज, थाना परिसर के हेड कांस्टेबल के साथ सिपाही और प्रधान समेत संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments