पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के घुघली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी स्थित कान्हापुरम परिसर में शनिवार को रानी सती दादी मां की मंगल पाठ आयोजित किया गया। सर्व प्रथम दादी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व गणेश वंदना के साथ मंगल पाठ का शुरुआत किया गया। इस अवसर पर गुवाहाटी से आई भजन गायिका संगीता पोद्दार व गोरखपुर से सत्यनारायण की टीम ने पाठ के दौरान भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। आयोजक गणेश अग्रवाल ने बताया की विगत कई वर्षों से दादी मां की मंगल पाठ का आयोजन किया जा रहा है। पाठ कराने से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। तथा परिवार में सुख की अनुभूति होती है। इस अवसर पर बसंत अग्रवाल,मुरारी अग्रवाल, कमल पोद्दार, प्रदीप अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल,दामोदर जायसवाल, संजय गौड़,संस्कार अग्रवाल, मिंटू श्रीवास्तव, सोमनाथ चौरसिया, विशाल शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहें।
0 Comments