https://www.purvanchalrajya.com/

विद्यार्थियों को प्रेरित करने पहुंचे श्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज, दिया जीवन के मूल्यों पर महत्वपूर्ण संदेश



ज़िला संवाददाता शबलू खा


पीलीभीत, पूरनपुर। द. वर्डेण्ट पब्लिक स्कूल, पूरनपुर में एक विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक श्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।सभा का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुआ, जिसके बाद श्री भारद्वाज ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने बच्चों को अनुशासन, संस्कार और परिश्रम का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रत्येक दिन प्रातः उठकर ईश्वर की आराधना, माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उनका आशीर्वाद ही जीवन में सफलता का आधार होता है। उन्होंने मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी, जिससे वे भविष्य में लोक सेवा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योगदान दे सकें। इसके उपरांत विद्यालय के एम.डी. असद हुसैन खान एवं प्रधानाचार्या देवेंद्र कौर ने श्री भारद्वाज को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। वहीं, इंचार्ज इमरान खान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को अनुशासन और मेहनत का मूल्य समझाने के साथ-साथ जीवन में नैतिक मूल्यों की अहमियत को भी उजागर किया।

Post a Comment

0 Comments