https://www.purvanchalrajya.com/

कव्वाली कलाकारों की गाड़ी का भीषण हादसा, दो की मौत, कई घायल



ज़िला संवाददाता शबलू खा


पीलीभीत, अलीगढ़ में कव्वाली कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद लौट रहे कलाकारों की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के गहलुईया गांव निवासी प्रसिद्ध कव्वाल अरशद काम्बली अपने साथियों के साथ सफर कर रहे थे, जब बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में उनकी इनोवा कार की टक्कर एक रोडवेज बस से हो गई। यह दुर्घटना धौरेरा गांव के पास हुई, जहां टनकपुर डिपो की बस बरेली की ओर आ रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में सईम कव्वाल और उनके साथी अकरम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अरशद काम्बली सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में वहीद बेग, जावेद और शोहरत शामिल हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। नवाबगंज पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। इस दुर्घटना की खबर फैलते ही कव्वाली प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। अरशद काम्बली और उनकी टीम कव्वाली की दुनिया में एक बड़ा नाम माने जाते हैं, जिनके प्रशंसक देशभर में फैले हैं। उनके चाहने वाले इस हादसे से गहरे सदमे में हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments