https://www.purvanchalrajya.com/

फाइनल मैच में द्वाबा एकादश ने जनाडी को 45 रन से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। विकास खंड बेलहरी क्षेत्र के बबुआपुर सोनवानी स्थित योगी बाबा के मैदान में श्रीहरेराम बाबा प्राईज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को द्वाबा एकादश तथा जनाडी के बीच खेला गया। यह मैच 12-12 ओवर का हुआ। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत मोहन गुप्ता तथा विशिष्ठ अतिथि हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके फाइनल मैच का आगाज किया। जनाडी के कप्तान ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। टास हारकर पहले खेलने उतरी द्वाबा एकादश ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। द्वाबा एकादश के तरफ से सबसे ज्यादा विनोद यादव ने (64) रनो की बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम के लिए विशालकाय स्कोर खड़ा किया। बड़े स्कोर के दबाव में उतरी जनाडी की टीम 12 ओवर में 7 विकेट पर मात्र 153 रन ही बना सकी, जनाडी की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा सुजीत ने 62 रन बनाया। द्वाबा एकादश के तरफ से दिनेश ने तीन विकेट लेकर जनाडी टीम की कमर तोड़ दी। इस तरह द्वाबा एकादश ने फाइनल मैच का मुकाबला 45 रन से जीत लिया। उक्त अवसर पर अतिथिद्वय ने कहा कि खेल में जीत हार एक अंग है। हार में जीत छुपा होता है ये दर्शाता की हारने वाली टीम को और मेहनत की जरूरत होती है। विजयी टीम को अतिथियों द्वारा ट्राफी व 12 हजार रुपया नगद तथा उपविजेता टीम को ट्राफी तथा 7 हजार रुपए नगद दिया गया। मैन ऑफ द मैच मनोज यादव को घड़ी तथा मैन ऑफ द सिरिज रहे आदित्य को इनाम में साइकिल समाजसेवी सुभाष मिश्र तथा उपनिरीक्षक रवि वर्मा द्वारा दिया गया। एम्पायर की भूमिका में विशाल सिंह व मंटू खरवार जबकि स्कोरर अंशु सिंह तथा उद्घोषक अजय पटेल व पिंटू रहे। इस मौके पर जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील पांडेय, सुभाष मिश्र, शैलेन्द्र कुमार, राजू यादव, अनिल सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष पिंटू मिश्रा ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।


Post a Comment

0 Comments