रिपोर्ट
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के कुशल निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निकट प्रर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे अभियान माल मुकदमाती मालो के निस्तारण के क्रम मे थानाध्यक्ष थाना चौक केद्वारा मुताबिक सूची क्रम संख्या 1 से 105 तक माल मुकदमाती आबकारी नियमानुसार विनष्टिकरण किये जाने हेतु रिपोर्ट मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज प्रेषित किया गया था । मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज द्वारा दिनांक 23.01.2025 के क्रम में मुताबिक सूची क्रम संख्या 1 से 105 तक माल मुकदमाती आबकारी नियमानुसार विनष्टिकरण किये जाने हेतु आदेश प्राप्त हुआ । उक्त आदेश के क्रम में मालखाना से सम्बन्धित
मुकदमाती आबकारी कुल माल 105 ( 1612 ली0) को विनष्टिकरण हेतु उपजिलाधिकारी सदर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी जिसके क्रम मे आज दिनांक 03.02.2025 को उपजिलाधिकारी सदर के मौजूदगी मे थानाध्यक्ष, व0उ0नि0 जटाशंकर सिंह, उ0नि0 श्री पंकज सिंह, व हे0मु0 अजय सिंह की टीम गठीत कर व जनता के लोगो के समक्ष थाना परिसर मे गड्ढा खोदवाकर नियमानुसार फोटो व विडियोग्राफी करते हुए विनष्टिकरण किया गया।
0 Comments