https://www.purvanchalrajya.com/

हल्दी पुलिस ने 153 अभियोगों से सम्बन्धित लगभग 4900 लीटर अवैध शराब का किया विनष्टीकरण


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में थाना हल्दी पुलिस द्वारा गठित टीम के साथ गुरुवार को अवैध शराब का विनिष्टीकरण कराया गया। इसी क्रम में जनपद से थाना हल्दी पर अवैध शराब के संबंधित 153 पंजीकृत अभियोग से संबंधित माल के निस्तारण हेतु न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में अपर जिला अधिकारी द्वारा गठित कमेटी द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही में गुरुवार को हल्दी पुलिस द्वारा स्थानीय थाना पर पंजीकृत कुल 153 अभियोग से सम्बंधित कुल 4900 लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण कराया गया। विनिष्टीकरण की प्रक्रिया गठित कमेटी में नायब तहसीलदार भोला शंकर राय, क्षेत्राधिकारी बैरिया मो फहीम कुरैशी, आबकारी निरीक्षक विनय राय व थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह के साथ पूरी फोर्स मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments