https://www.purvanchalrajya.com/

देश संविधान से चलेगा नियम कानून से चलेगा या पूर्व प्रचलित व्यवस्था और निजी व्यवहार पर चलेगा यह एक बड़ा प्रश्न है


देश संविधान से चलेगा नियम कानून से चलेगा या पूर्व प्रचलित व्यवस्था और निजी व्यवहार पर चलेगा यह एक बड़ा प्रश्न है।

पूर्वांचल राजब्यूरो वाराणसी 

वर्तमान में केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो हर जगह यह बात है कि देश संविधान से चलेगा नियम कानून से चलेगा और जो भी इसके रास्ते में आएगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसा करना केवल राजनीतिक इच्छा शक्ति के बल पर नहीं बल्कि ऐसे अधिकारियों के जज्बे और कर्तव्य निष्ठा पर भी संभव है जो तमाम विरोधों के बावजूद अपने कार्य को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाना जानते हो। 

विगत दो हफ्तों से दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय वाराणसी में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की जो हड़ताल चल रही है उसके मूल में क्या प्रचलित व्यवस्था या निजी व्यवस्था और इस व्यवस्था में संविधान संमत कानून संमत परिवर्तन के लिए अड़े सीएमएस डॉक्टर दिग्विजय सिंह के बीच आने वाला गतिरोध है या कुछ और इस पर कोई भी स्पष्ट रूप से खुलकर बोलने को तैयार नहीं। 

दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में चल रही व्यवस्थाएं इन हड़तालों और विरोधों के बावजूद सामान्य रूप से चल रही है। सीएमएस का कहना है कि वह किसी भी रूप में तीमारदारों,मरीज को तकलीफ में नहीं डालना चाहते और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जहां तक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के विरोध एवं धरने की बात है तो उनकी मांग सिर्फ सीएमएस को हटाए जाने की है।यदि वास्तव में उन्हें कोई समस्या है तो उन्हें चाहिए कि समस्या से प्रशासन को अवगत कराये क्योंकि किसी का स्थानांतरण किसी समस्या का हल नहीं हो सकता। किसी को हटाए जाने की मांग इस स्थिति में जायज दिखाई देती है जब उसके व्यक्तिगत व्यवहार से लोगों को तकलीफ हो रही हो पर अभी तक ऐसी कोई बात किसी के भी तरफ से सामने नहीं आई है कि सीएमएस ने किसी के साथ बदतमीजी, बदजूबानी या बुरा व्यवहार किया हो। यह तो आने वाला वक्त ही बताया कि भविष्य में इसका परिणाम क्या निकलेगा।फिलहाल हम इतना ही कह सकते हैं कि जितना जल्दी इस समस्या का हल निकल जाए वह सब के हित में होगा।

Post a Comment

0 Comments