https://www.purvanchalrajya.com/

एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह ने जनपद वासियों को दिया एक और सौगात

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जनपद के अधैला निवासी एवं एडीआरएम मुरादाबाद निर्भय नारायण सिंह जनपद के विकास हेतु तन मन धन से समर्पित रहते हैं। निर्भय नारायण सिंह ने जनपद वासियों को एक और सौगात दिया है। मुरादाबाद के एडीआरएम रहते हुए समाज सेवा में समर्पित रहने वाले निर्भय नारायण सिंह ने एक नई सवारी गाड़ी मेमू जनपद वासियों के लिए दिया। बताते चले कि यह मेमू ट्रेन नंबर 05297 अप पाटलिपुत्र से सुबह 8:15 चलेगी जो छपरा होते हुए 12:45 पर बलिया पहुंचेगी। वही वापसी में गाड़ी नंबर 05298 डाउन ट्रेन बलिया से अपराह्न 1:00 चलकर 5:55 पर शाम को पाटलिपुत्र पहुंच जाएगी। छपरा से बलिया के बीच में इस मेमू ट्रेन का ठहराव गौतम स्थान, मांझी बकुल्हा, सुरेमनपुर, दलछपरा रेवती, सहतवार, बांसडीह रोड व बलिया तक होगा। एडीआरएम निभा नारायण सिंह द्वारा दिए गए इस सौगात से बलिया जनपद में चारों तरफ खुशी की लहर दौड़ गई। निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि बलिया के चतुर्दिक विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि बलिया उनका गृह जनपद है। एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि बलिया की मिट्टी से उनका गहरा लगाव है। जब भी बलिया के लोग उन्हें याद करते हैं, हम सदैव उनके लिए समर्पित है।

Post a Comment

0 Comments