पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के घुघली शहर में बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे केबिल लगाने के कार्य में घोर लापरवाही जिसके कारण शारीरिक नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।बिजली विभाग के कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे है।इस बजह से तो बिजली से जुड़ी घटनाएं हो सकती हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए जूते, हेलमेट, दस्ताने, रेनकोट वगैरह दिए जाते हैं। बिना सुरक्षा उपकरण के काम करने से करंट लगने का खतरा रहता है।बिजली से जुड़ी कुछ और खास बातेंःबिजली की लाइनें अत्यधिक गर्मी के प्रति संवेदनशील होती हैं।तूफ़ान, भारी बर्फ़बारी, गिरते पेड़ों या शाखाओं की वजह से बिजली की लाइनें गिर सकती हैं।बिजली की आपूर्ति में अप्रत्याशित रुकावट को विद्युत विफलता या ब्लैकआउट कहते हैं।बिजली से जुड़ी समस्या होने पर, बिजली विभाग के घोर लापरवाही की खामियाजा कौन भुगतने को तैयार है।इस प्रकार देखा जाय तो ये सारी घोर जानलेवा लापरवाही बिजली के ठिकेदारो की ही है।इसके खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ रही है,सुबह से बिजली गुल हो रही है देर शाम तक बिजली का काम होने से उपभोक्ताओं को अंधेरे की मार झेलनी पड़ रही है।यही विधुत विभाग ऐसा विभाग है काम चवन्नी का और भुगतान रुपईया का करवाता चला आ रहा है ,आखिर इस अंधेरगर्दी का कौन जिम्मेदार होगा।
0 Comments