https://www.purvanchalrajya.com/

राष्ट्रीय पत्रकार संघ के पदाधिकारीयों व सदस्यों ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की चर्चा


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज केघुघली ब्लॉक के अंतर्गत जोगिया मठ पर दिनांक 19 /01/2025 को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के पदाधिकारीयो और सदस्यों के द्वारा संघ के विस्तार पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला अध्यक्ष पलटू मिश्रा ने बताया कि आज हम अपनी संख्या को जनपद में बड़ा करके तभी किसी मुकाम को हासिल करेंगे। इसी बीच अनुज तिवारी ने बताया कि हम पत्रकार हैं हमें देश के चौथे स्तंभ के रूप में काम करना चाहिए, बात रही पत्रकार उत्पीड़न की तो पहले पत्रकार अपने आप को साफ सुथरा समाचार लिखकर के अपने छवि को ऊजगार करें यदि हम अपने छवि को बनाए रखेंगे तो हम कुशल पत्रकार बन सकते हैं। मंडल प्रभारी गोरखपुर जयप्रकाश जायसवाल ने जनपद महाराजगंज में बताया की हमारे जिले में चार तहसील है, हमें चार तहसील अध्यक्षों का चयन करना होगा। इसके बाद हम अपने ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्ष और सदस्यों के रूप में अपने संघ का विस्तार करेंगे। यदि हम अपने मुकाम और लक्ष्य पर पहुंच जाते हैं, तो हमारा संख्या हमारा बाल एक अद्वितीय के रूप में खड़ा होगा। इसके इस बीच इस मौके पर राजाराम गुप्त, राकेश जायसवाल, विपिन सिंह ,रंजीत मोदनवाल, ओंकारेश्वर मिश्र ,विकास यादव ,अजीत मौर्य ,जितेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,परमानंद तिवारी, मार्कंडेय द्विवेदी,श्यामसुंदर गौर, राधेश्याम पांडे ,अनुज तिवारी, शिवरतन, कैलाश सिंह आदि सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0 Comments