https://www.purvanchalrajya.com/

राजनीति की तपोभूमि में तप कर पैदा हो रहे लुटेरे

कृष्णा पंडित की कलम से


योगी ,मोदी के नाम पर कितना लूटोगे शर्म करो


 यह एक ऐसा कड़वा सच है जिसको सुनने के बाद आपको भी आकलन करने का मन करेगा क्योंकि दो कार्यकाल पूरा होने के बाद यदि आपके साथ स्थानीय राजनीति करने वाले बहरूपिए जिनका सिर्फ काम धन उगाही का है !जिनका मकसद सरकार में अपनी उपस्थिति और सफेद वर्दी दिखाकर सौदेबाजी का है जिनका वर्तमान के परिवेश में धन संपदा इकट्ठा करने का एक बृहद तौर पर दिनचर्या चल रहा हो उनसे राजनीति की क्या उम्मीद ..?    


वाराणसी में ही नहीं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ज्यादातर विधायक सांसद और भाजपा की पदाधिकारी इन दिनों सिर्फ भ्रष्टाचार के सहयोगी बन लूट का पैमाना तय कर रहे हैं जिले में लूटपाट और उगाही ऊफान पर है किसी भी भाजपा पदाधिकारी या विधायक की हिम्मत नहीं की भ्रष्टाचार संबंध में सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आकर दो चार शब्द कहें !           


 चाटुकारिता जी हजूरी के साथ नेताजी ने कमर कस ली है


 वर्तमान के इस दौर में जहां योगी मोदी देश की दिशा ,दशा बदलने के लिए तत्पर हैं निरंतर प्रयास कर रहे हैं लोगों को संसाधन से लैश करने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं वही सरकारी नौकरशाह और उनके ही कुनबे के नेता गण सिर्फ मात्र धन वसूली में लिप्त हैं ! कइयों को बहुत बुरा लगेगा लेकिन यदि किसी भी स्थानीय व्यक्ति से इनका आकलन करा लिया जाए तो इनका कद सिर्फ मात्र दो चार पहिया से चार चार पहिया और एक मकान से चार मकान एक होटल से चार होटल अर्थात आर्थिक इजाफा का प्रतिशत भी कम पड़ रहा है ! *जिले में खुले तौर पर पुलिसिया तांडव जारी है पुलिस की भागीदारी कहीं लूट में कहीं बड़े पैमाने पर जुआ संचालित करने में सहायक का भूमिका तो कहीं अवैध कब्जा कराने में जग जाहिर हो रहा है ! वाराणसी की यदि बात किया जाए तो सिलसिले वार से वाराणसी में भाजपा के कई दिग्गज नेता और पदाधिकारी के साथ-साथ कैबिनेट मिनिस्टर और प्रदेश के मंत्रियों का आगमन साप्ताहिक नहीं बल्कि प्रतिदिन का है अखबारी दुनिया में भी कुछ अखबार जो बिकने के लिए नहीं बल्कि पढ़ने के लिए छपते हैं जो सच का सारथी हैं उसमें लगातार बिजली विभाग से लेकर विकास प्राधिकरण तक कि भ्रष्टाचार की कहानी निरंतर पढ़ने को मिलती है लेकिन मजाल है कि किसी नेता द्वारा दखल अंदाजी कर मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी को सजा दिला दिया जाए !                

राजनीति की तपोभूमि में तप कर पैदा हो रहे लुटेरे


एक समाज का दर्पण राजनीति एक ऐसी प्रक्रिया है जो समाज के संचालन, विकास, और दिशा निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह समाज के संगठन, शक्ति वितरण, और निर्णय लेने की प्रक्रिया का केंद्र है। राजनीति केवल सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज में व्यवस्था और संतुलन बनाए रखने का एक उपकरण है।


राजनीति का महत्व                   

राजनीति का उद्देश्य एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहाँ प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर और अधिकार मिले। यह एक ऐसा मंच प्रदान करती है जहाँ विभिन्न विचारधाराएँ और दृष्टिकोण एक साथ आकर निर्णय लेते हैं। राजनीति के माध्यम से ही नीतियाँ बनाई जाती हैं जो शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, और आर्थिक विकास जैसे मुद्दों को संबोधित करती हैं।


राजनीति के प्रकार

*लोकतांत्रिक राजनीति* इसमें जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि शासन करते हैं। यह प्रणाली सबसे अधिक प्रचलित और प्रभावी मानी जाती है।

*तानाशाही राजनीति* इसमें सत्ता एक व्यक्ति या एक छोटे समूह के हाथों में केंद्रित होती है।

*साम्यवाद* इसमें संसाधनों और उत्पादन के साधनों का सामूहिक स्वामित्व होता है, और यह समानता पर आधारित होती है।

*राजतंत्र* इसमें सत्ता राजा या महारानी के हाथों में होती है, जो वंशानुगत होती है।

राजनीति और समाज

राजनीति समाज का प्रतिबिंब है। यदि समाज शिक्षित, जागरूक और प्रगतिशील है, तो राजनीति भी स्वस्थ और समाजोपयोगी होगी। लेकिन यदि समाज में भ्रष्टाचार, अशिक्षा, और असमानता व्याप्त है, तो राजनीति भी इन कमजोरियों से प्रभावित होगी।


*भारतीय राजनीति*

भारतीय राजनीति दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करती है। यहाँ विभिन्न धर्मों, भाषाओं, और संस्कृतियों का समावेश है, जो इसे अद्वितीय बनाता है। लेकिन भारतीय राजनीति में जातिवाद, क्षेत्रवाद, और भ्रष्टाचार जैसी चुनौतियाँ भी हैं। *सफेद कुर्ता और मन मैला कर राजनीति का चोला ओढ़े वर्तमान की नेताओं की कहानी असलियत से कोसों दूर इनकी बदस्तूर मनगढ़ंत और झूठी व्यापारिक लाभ से रहित रचना प्रतिदिन प्रचलित है* और आम जनता को मुंह चिढ़ा रही है गरीबी एक बीमारी की तरह लोगों को अपने शिकंजे में जकड़ रही है भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर दस्तक देते हुए नौकरशाही और राजनीति के सिपाहियों का साथी है जिसकी मदद से लूट और बड़ी इमारत की नींव तैयार कर गैंग मस्त हैं ! वाराणसी जैसे शहर में देह व्यापार हो चाहे बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा ऑनलाइन जुआ सट्टा या विकास प्राधिकरण का लेनदेन का खेल बखूबी खेला जा रहा है लेकिन बड़े नेताओं के सहारे अपनी मंजिल को पाने की ललक लिए सफेद कुर्ता पहने स्थानीय नेता खूब चमक रहे हैं !!

Post a Comment

0 Comments