https://www.purvanchalrajya.com/

थाना सोनौली पुलिस द्वारा कस्टम अधिनियम में की गई कार्यवाही



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा


  महराजगंज,पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैधतस्करी/मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थाना सोनौली पुलिस द्वारा दिनांक 17.01.2025 को उ0नि0 सौरभ कुमार सिंह मय हमराह का) रंजीत शाह, का0 चन्द्रप्रकाशयादव, का0 सतीश कुमार व का0 दीपक कुमार द्वारा भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर ग्राम जुगौली से 04 नफरअभियुक्तगण 1-परवेज आलम, 2.जमील 3. कल्लू कुमार व 4.कमरे आलम के कब्जे से पिकप संख्या UP47 T 7333मे से 140 कैरेट चाईनीज रामफल को बरामद करते हुए अन्तर्गत धारा 111 कस्टम एक्ट मे चालान किया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण व बरामदशुदा चाईनीज रामफल को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments